चंडीगढ़, अगस्त 3 -- हरियाणा के पलवल में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक सिरफिरे लड़के ने गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद उसके घर में घुसकर उसकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। वारदात के दौरान मृतका की छोटी बहन ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई। मृतक युवती की पहचान गांव मानपुर की रहने वाली 19 साल की पूजा के रूप में हुई है। आरोपी प्रेमी इसी गांव का रहने वाला रवि था। सूचना मिलने पर मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतका के चाचा की शिकायत पर आरोपी रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है।घर में अकेली रहती थी दोनों बहनें युवती के चाचा सुरेंद्र उर्फ पप्पू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई ओमप्रकाश की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी...