बदायूं, अगस्त 20 -- मूसाझाग क्षेत्र के गांव उतरना में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गालीगलौज करते हुए आरोपियों ने पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मूसाझाग थाना में तैनात कांस्टेबल रिंकू सिंह और हेड कांस्टेबल राजीव यादव की गुलड़िया मेला ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव उतरना में विपिन और रिंकू पुत्र बनवारी आपस में मारपीट कर रहे हैं। कांस्टेबल रिंकू सिंह व हेड कांस्टेबल राजीव यादव मौके पर पहुंचे तो दोनों ने पुलिसकर्मियों से ही उलझना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की तो दोनों ने गालियां देनी शुरू कर दीं और हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान...