बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- झगड़ा सुलझाने गयी पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी, कई चोटिल भूमि-विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी मारपीट में एक हुआ गंभीर रूप से जख्मी, रेफर जख्मी ने कहा-माथे में लगी गोली, पुलिस का इनकार गुस्साये लोगों ने सड़क पर आग लगाकर लगाया जाम एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रक्सा गांव की घटना फोटो: एकंगर हमला-एकंगरसराय में सोमवार को घायल से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी। एकंगरसराय (नालंदा), निज संवाददाता। थाना क्षेत्र रक्सा गांव में सोमवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई। घटना में गांव निवासी राजद नेता हेमंत कुमार यादव जख्मी हो गये। उनका कहना है कि उनके माथे में गोली लगी है। हालांकि, पुलिस गोलीबारी की घटना से साफ इनकार कर रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। घटना से गुस्साये ल...