बदायूं, जुलाई 31 -- बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र के नगला डल्लू गांव में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार में दो महिलाओं की मौत हो गई। एक तरफ जहां 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला (ददिया सास) की मौत घरेलू झगड़े में हुई, वहीं दूसरी ओर बहू ने सदमे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के रहने वाले जयवीर ने बताया कि बुधवार शाम करीब छह बजे उनके भतीजे दीपक जाट और उसकी पत्नी सपना जाट के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। उसी दौरान घर की 90 वर्षीय ददिया सास गंगा देवी झगड़ा शांत कराने पहुंचीं, लेकिन आरोप है कि इसी बीच धक्का लगने से वह गिर गईं। इसके बाद दो घंटे बाद उनकी हृदयगति रुकने से मौत हो गई। वृद्धागंगा देवी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और परिजन शव के पास बैठकर वि...