गोपालगंज, अगस्त 4 -- भोरे। शनिवार को थाने के हुस्सेपुर टोला गोसाई बारी में झगड़ा छुड़ाने गई दो महिलाओं का सिर लाठी डंडे से मारकर फोड़ दिया गया। मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि गांव के राजू चौहान व श्यामराज चौहान के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। शनिवार को राजू चौहान की पत्नी ममता देवी अपनी जमीन के पास खड़ी थी। इसी दौरान श्यामराज चौहान की पत्नी सरस्वती देवी, पुत्र अरुण चौहान , शत्रुघ्न चौहान एवं पुत्री कुसुम कुमारी एवं शांति कुमारी लाठी डंडे से लैस होकर आए और मारकर ममता देवी का सिर फोड़ दिए। झगड़ा छुड़ाने गई बुधराम चौहान की पत्नी सरस्वती देवी का सिर भी मारकर फोड़ दिए। इसी क्रम में ममता देवी के गले से सोने की चेन भी निकाल ली। -------- छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों रुपए के सामान की चोरी भोरे। जगतौली ओपी क्...