रुडकी, जून 2 -- सालियर गांव में झगड़ा करते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए युवकों का शांतिभंग में चालान किया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में सोमवार की सुबह दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नोकझोंक के बाद गाली गलौज हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ये लोग मानने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने इस मामले में दीपक और अभिषेक निवासी सालियर का शांतिभंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...