नई दिल्ली, मई 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सनलाइट कॉलोनी इलाके में देर रात एक दम्पति को झगड़ा करना भारी पड़ गया। शोर सुनकर पड़ोसी उनके घर पर पहुंचे और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। थाना पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय राम कुमार अपनी पत्नी के साथ सराय काले खां इलाके में किराए पर रहता है। उसका परिवार मूलत: बलिया, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस को दिए बयान में बताया कि एक मई की देर रात वह अपना काम खत्म कर घर लौटा। देर रात घर के गेट पर ही उसका अपनी पत्नी पिंकी से झगड़ा हो गया। आवाज सुनकर सामने रहने वाले पंडित विष्णु बाहर निकले और देर रात झगड़ा करने के लिए मना किया, लेकिन दोनों का झगड़ा बंद नहीं हुआ, जिस पर विष्णु ने रामकुमार को थप्पड़ मार दिए। उसने थप्पड़ मारने क...