हाथरस, जुलाई 11 -- हाथरस। झगड़ा करने से मना करने पर लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए चाकू मारकर घायल करने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चंदपा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा निवासी बन्टी पुत्र विनोद कुमार ने गांव के लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा लिखवाया है। जिसमें उसने कहा है कि रात को करीब 12.05 बजे पडोस में झगडा हो रहा था, जिस पर बंटी ने झगड़ा करने से मना किया। आरोप है कि इसी बात से गुस्साए भोला, पप्पू, अनीता ने लाठी डण्डा चाकू से मारपीट की और कहा कि तुझे जान से मार देंगे। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...