रुडकी, मई 21 -- कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मंगलवार को देर शाम सूचना मिली कि मंगलौर और नारसन में कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है। कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि रामधन, अमन, रिषभ, अमित, बिलकिश, अभिषेक, लाल कमल अरविंद निवासीगण लिब्बरहेड़ी और परिक्षित निवासी जमालपुर थाना कनखल, हरिद्वार और यशपाल निवासी डेहरा थाना देवबंद, सहारनपुर का शांति भंग में चालान किया है। तीन बाइकों को सीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...