हापुड़, जून 23 -- गांव देवली निवासी विकल सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि वह गांव नानपुर में शराब की दुकान पर सेल्समैन है। सोमवार को दुकान के सामने दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे, झगड़ा करने से मना किया तो आरोपियों ने अपने गांव देवली से नरेंद्र, राजीव, मोनू, राजन और भगत ने मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद वहां से भुगतने की झमकी देकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...