बांका, अगस्त 7 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-खेसर पथ पर झखरा-रामनगर गांव समीप पुलिया दुरूस्त नहीं रहने से महिनों से आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिससे राहगीरों के अलावा स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बरसात ऋतु के पूर्व डायवर्सन होकर आवागमन जारी था। लेकिन सावन माह में बरसाती पानी से डायवर्सन तालाब बना हुआ है। पानी के नीचे गढ्ढे में फंसकर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जबकि कुछ चालक खतरे मोल लेकर वाहन पानी से पार कर रहे हैं। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना हुआ कि मुख्य पथ पर संवेदक को सड़क के साथ - साथ क्रमशः पुलिया का काम पूरा करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। लेकिन महिनों दिन पूर्व सड़क को तोड़-फोड़ने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। अबकी बार मानसून की लहर से खेती किसानी में किसानों को संजीवनी का क...