बांका, नवम्बर 5 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-खजुरी मुख्य पथ पर खपड़ा हनुमान मंदिर समीप रफ्तार की कहर में सड़क दुघर्टना हुई। जिसमें झखरा नहर के चार फीट पानी में असंतुलित होकर टोटो वाहन ने पलटी मार दी। गाड़ी पर सवार दो महिलाएं सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी में वैदपुर गांव के कौशल्या देवी, पूनम देवी एवं करसोप के पिंटू यादव का सात वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं। घटना सोमवार की शाम उस वक्त हुई जब खजूरी की तरफ से सवारी बैठाकर शंभूगंज बाजार की तरफ टोटो आ रही थी। जहां उक्त जगह सड़क पर अचानक मवेशी दौड़ने से चालक ने संतुलन खो दिया। जिससे गाड़ी 10 फीट नीचे नहर में गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों को नहर के पानी से बाहर निकालकर सभी जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में भर्ती कराया। सीएचसी में इलाज कर रहे प्रभार...