कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस की बदइंतजामी और रोडवेज बसों के चालकों की अराजकता के चलते सोमवार फिर जामवार साबित हुआ। टाटमिल पर चौतरफा जाम से लोग परेशान हो गए। झकरकटी और हैरिसगंज पुल पार करने में वाहन सवारों को पौन-पौन घंटे का समय लगा। बसों ने बिल्हौर की ओर से आने पर पुल की ढलान पर एक लेन में बसें खड़ी कर दीं। कुछ बस चालक बस अड्डे के सामने विपरीत पट्टी में सवारियां सड़क पर बिठाने और उतारने लगे। इससे दिन में तीन बजे से देर शाम तक वाहन रेंगते रहे। इस कारण कोई वाहन सवार हैरिसगंज पुल पर तो कोई नया पुल पर फंसा। हालत यह हुई कि झकरकटी और हैरिसगंज पुल पार करने में वाहन सवारों को पौन-पौन घंटे का समय लगा। मेघदूत से कमिश्नर दफ्तर तक वाहनों की लाइन कानपुर। ट्रैफिक की अराजकता के कारण मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड पर स्थित मंड...