कानपुर, फरवरी 7 -- कानपुर। प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ शुक्रवार को दोपहर बाद पैदल या टेंपो, ऑटो से झकरकटी बस अड्डे पहुंची। इसकी वजह से जीटी रोड का ट्रैफिक रुक सा गया। बसों और अन्य वाहनों की धमाचौकड़ी से राहगीरों को चलना तक दूभर हुआ। जाम की भयावकता का अंदाजा इसी से लगा कि हर साइड तीसरी बार ग्रीन लाइट होने पर वाहन चौराहा पार कर पा रहे थे। शुक्रवार दोपहर एक बजे से प्रयागराज जाने वाली बसों का शुरू हुआ सिलसिला देरशाम तक जारी रहा। वजह यह थी कि श्रद्धालुओं का रेला सा निकला। इस कारण प्रयागराज जाने वाली बसें दोपहर एक से तीन बजे के बीच हर पांच या दस मिनट में लाइन बनाकर निकली तो जीटी रोड पर बसों की आवाजाही की वजह से पुल से लेकर स्टेशन रोड तक जाम सा लगा। दो घंटे में 27 बसें फुल होकर प्रयागराज को निकलीं। कल्याणपुर क्रॉसिंग के चौतरफ...