कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र की दो प्रमुख मांगें कीं। उन्होंने 146 करोड रुपये में पीपीपी मॉडल के तहत झकरकटी बस अड्डे के पुनरोद्धार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू न होने की बात उठाई। इसके अलावा उत्तर को दक्षिण से जोड़ने के लिए मरियमपुर चौराहे से पराग डेयरी तक एलिवेटेड रोड बनाने के काम को मंजूरी दिलाने की मांग की। इसको बनाने के लिए हुए सर्वे में लागत 1300 करोड़ आंकी गई थी। इसके बनने से दक्षिण के लेागों की उत्तर क्षेत्र के कॉर्डियोलॉजी समेत प्रमुख अस्पतालों की आवाजाही और कनेक्टिविटी आसान होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...