अमरोहा, नवम्बर 23 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव शेखूपुर झकड़ी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में हेल्थ कैंप लगाया। ब्लड चेकअप करने के संग 83 मरीजों को दवा दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. ध्रुवेंद्र कुमार ने बताया कि बुखार के 32, खुजली के 32, शरीर दर्द के 17 व 13 अन्य समेत कुल 83 मरीज देखे गए हैं। 68 मरीजों का ब्लड टेस्ट किया गया है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं ग्रामीणों ने चिकित्सकों की टीम को बताया कि करीब 15 दिन पूर्व गांव के एक-दो लोगों को बुखार आया था। इसके बाद संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। अब 50 से अधिक लोग बुखार से तप रहे हैं। इनमें बच्चे, बूढ़े, युवा व महिला आदि हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी-जलभराव की वजह से बुखार तेजी से फैल रहा है। शिकायत के बाद भी जलभराव-गंदगी की समस्या का समाधान नहीं कराया गया है। बताया क...