नई दिल्ली, जून 19 -- हर हफ्ते ओटीटी पर कई सारी नई वेब सीरीज आती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिमाग को हिला देती हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ये दमदार क्राइम थ्रिलर भी ऐसी ही है। साउथ के कंटेंट को पसंद करने वालों की जुबान पर भी इसी सीरीज का नाम है और IMDb पर भी इसकी रेटिंग 8 है।क्या है कहानी? 'वधांधी: द फेबल ऑफ वेलोनी' की कहानी शुरू होती है एक शांत कस्बे में, जहां एक खूबसूरत लड़की वेलोनी की लाश एक शूटिंग स्पॉट पर संदिग्ध हालात में मिलती है। हर कोई चौंक जाता है। जांच शुरू होती है और पुलिस अफसर विवेक (S.J. Suryah) एक-एक सुराग जोड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन उलझनें इतनी होती हैं कि 7वेलोनी की मां, मंगेतर, यहां तक कि एक लेखक शक के घेरे में आ जाते हैं।हर एपिसोड में नया मोड़ जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है, सच्चाई की बजाय अफव...