किशनगंज, मार्च 19 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। वर्ष 2011 से भारत-नेपाल सीमा पर निर्माणाधीन इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड के निर्माण में हो रहे अत्यधिक विलंब के कारण आम जनता को हो रही परेशानी के संबंध में ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर एक पत्र देकर कार्यों में गति लाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर ठाकुरगंज नगर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की भी मांग की है। पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर दिए गए पत्र में बताया है कि वर्ष 2011 में केंद्र सरकार द्वारा भारत नेपाल सीमा पर किशनगंज जिला के गलगलिया से रक्सौल बॉर्डर तक इंडो- नेपाल बॉर्डर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया था। उपरोक्त सड़क किशनगंज जिले के ठाकुरगंज दिघलबैंक एवं टेढ़ागाछ प्रखंड स...