मधुबनी, अगस्त 7 -- जयनगर। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम दीपक कुमार ने किया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दल व समाजिक संगठनों तथा निजी व सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य शामिल थे। एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनुमंडल कार्यालय स्थित मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। इससे पूर्व अंबेडकर स्मारक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झंडोत्तोलन के समय जयनगर शहरी क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस बैठक में डीएसपी राघव दयाल, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप मुख्य पार्षद माला कुम...