किशनगंज, अगस्त 14 -- किशनगंज। संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह खगड़ा स्टेडियम में आयोजित किया जाता है। इसे लेकर स्टेडियम परिसर को सजाया जा रहा है। परिसर में पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य पिछले दो दिनों से जारी है। झंडोत्तोलन वाले स्थान व मंच को भी आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। वहीं स्टेडियम परिसर की साफ सफाई भी की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर डीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी स्थल का मुआयना भी कर रहे है। ताकि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...