रांची, अगस्त 16 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र में गुरुवार को बड़े ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पूरे क्षेत्र में सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों, विद्यालयों और यूनियन के कार्यालयों में तिरंगा फहराने से पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया। पिपरवार एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बचरा स्थित 4 नंबर मैदान में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात सीआईएसएफ जवानों, आईआरबी जवानों एवं महिला बटालियन द्वारा महाप्रबंधक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं, होमगार्ड की महिला जवानों ने भी परेड कर सलामी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मैदान में आसपास के ग्रामीणों, बच्चों और स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने देशभक्ति न...