सीवान, दिसम्बर 29 -- सीवान। कांग्रेस जिला कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस झंडोतोलन कर रविवार को मनाया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन को संगठित कर देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में कांग्रेस पार्टी के असंख्य लोगों ने कुर्बानी दी। कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरा कर हमें फख्र है कि हम उस धारा से हैं जिसने देश के लिए खून बहाया है। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद भी आधुनिक भारत बनाने, भारतीय लोकतंत्र को संवारने में अपनी अहम भूमिका अदा की है। प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी का नाम मनरेगा से हटा मोदी सरकार ने गांधी के प्रति घृणा को जाहिर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...