बिजनौर, जनवरी 19 -- भूतपुरी। गांव से सटे जंगल में स्थित झंडे वाले बाबा के थले पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार कराए तथा श्रद्धालुओं ने माथा टेककर प्रसाद चढ़ाया। सोमवार को गांव मोहम्मदपुर राजौरी से सटे जंगल में स्थित झंडे वाले बाबा के थले पर भंडारे का आयोजन किया गया। प्राचीन सिद्ध स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ई भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। इस मौके पर लोगों ने छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार कराए तथा माथा टेककर प्रसाद चढ़ाया। आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन, विश्राम तथा पानी सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई थी। मेले में खिलोनो, घरेलू सामान तथा खान पान के सामान की दुकाने लगी थी। बच्चो ने हिंडोलो और झूलो का लुत्फ उठाया। महिलाओ ने श्रृंगार सहित जरूरतों का अन्य सामान खरीदा। मेले के आयोजन...