गाज़ियाबाद, अप्रैल 19 -- मोदीनगर। गांव नगला आक्खू में शुक्रवार रात नीले झंडे को पैर से रगड़ने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक युवक घायल हो गया। वहीं, गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, नगला आक्खू में 14 अप्रैल को गांव के मुख्य द्वार पर नीला झंडा लगाया गया था। आरोप है कि शुक्रवार रात गांव में रहने वाले कुछ दबंगों ने झंडा उतारकर नीचे गिरा और उसे पैर से रगड़ने लगे। इसकी सूचना दलित समाज के लोगों को लगी तो कुछ युवकों ने इसका विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने से नाराज दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट में दलित युवक दीपांशु घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। शनिवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को...