गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- मोदीनगर। गांव नंगला आक्खू में झंडे के अपमान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को आरोपी पक्ष ने गांव में महापंचायत की। इसमें शामिल हुए ग्रामीणों ने निवाड़ी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। नंगला आक्खू में हुई महापंचायत में ग्रामीणों ​के अलावा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने बीती 18 अप्रैल को गांव के मुख्य द्वार पर लगे झंडे के अपमान और मारपीट के मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। हिंदू संगठन के नेता निशांत त्यागी का आरोप है कि ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर भगवा झंडा लगाया था। कुछ लोगों ने भगवा झंडा उतारकर फेंक दिया और नीले रंग का झंडा लगा दिया। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। इसमें उज्जवल त्यागी, अभिषेक कश्यप, गौरव त्यागी, ...