कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर स्थित जिला पंचायत परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक हुई। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी ने किया। इस दौरान किसानों और ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करने के बाद मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। बैठक में गरीबों को पट्टा दिए जाने, पेयजल संकट, खराब सड़कों, उर्वरक की अनुपलब्धता समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद मांगों का ज्ञापन डीएम मधसुदन हुल्गी को सौंपा गया। डीएम को बताया कि पट्टी परवेजबाद गांव में पेयजल संकट और सिरियांवा कला गांव की सड़क की खराब है। इससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। डीएम ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कराया जाएगा। इस मौके पर राजन, साहिल माबूद, सुधीर ...