बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। गंगा की कटरी में लगने वाला रुहेलखंड का मेला ककोड़ा झंडी पूजन के साथ शुरू हो गया है। इसके लिए मेला ककोड़ा में गंगा किनारे विधि-विधान से हवन पूजन किया गया। इसके बाद दुग्धाभिषेक किया गया। मेले में ककोड़ा देवी मंदिर से पूजन के बाद पहुंची झंडी की स्थापना भी की गई। मेला तो शुरू हो चुका है। चार नवंबर को मेले का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा, पांच को मुख्य स्नान है। मेला में 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं आने की संभावना है। बुधवार को सुबह 10.30 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने गंगा तट पर पहुंचकर हवन पूजन किया साथ ही पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ भी किया है। तीन घंटे तक विधि-विधान से हवन पूजन चला। जिसमें जनप्रतिनिधियों संग डीएम अवनीश कुमार राय और एसएस...