बस्ती, अप्रैल 27 -- कलवारी। थानाक्षेत्र के चमनगंज चौराहे पर विधायक निधि से बने भगवान बुद्ध स्मृति द्वार पर बाबा साहब और हनुमानजी का झण्डा लगाने को लेकर विवाद हो गया। प्रभारी निरीक्षक थाना कलवारी दिनेश चन्द चौधरी क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम बस्ती सदर के सूझबूझ और समझाने के बाद मामला शान्त हुआ। कलवारी थानाक्षेत्र के चमनगंज चौराहे पर विधायक निधि से बने भगवान बुद्ध स्मृति द्वार पर अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल को दलित समाज से जुड़े लोगों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का झण्डा लगाया था। 25 अप्रैल की रात कुछ लोगों ने उसी गेट पर बाबा साहब के झण्डे के बगल हनुमानजी का झण्डा लगा दिया। जानकारी मिलने पर बहुजन समाज से जुड़े लोगों ने शनिवार को सुबह से ही बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर हनुमानजी का झण्डा उतर...