मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- चुनार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड इतिहास, रोवर्स रेंजर्स सिद्धांत,झंडा मोड़ने एवं झंडे के माप करने,रोवर्स रेंजर्स वर्दी और विकास के कार्यक्रम,खेल प्रतियोगिता का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की अध्यक्षता आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. चंदन साहू ने की। इस अवसर पर रोवर प्रभारी डॉ.रजनीश, रेंजर प्रभारी डॉ.शिखा तिवारी सहित शिविर प्रशिक्षक मुकेश कुमार सिंह जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, प्रदीप कुमार मौर्य ट्रेनिंग काउंसलर,संगीता विश्वकर्मा जिला संगठन कमिश्नर गाइड के साथ रोवर-रेंजर ने शिविर में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी,सर्व शिक्षा अभियान की उपलब्धियों पर संगोष्ठी का आय...