मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। झंडा बांधने, फहराने से लेकर उतारने का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जाएगा। झंडा फहराने में हो रही गलती की जांच में सही जानकारी नहीं होने की बात सामने आई है। इसलिए डीईओ ने शनिवार को सभी बीईओ-हेडमास्टर को यह निर्देश जारी किया। डीईओ ने कहा कि अपने-अपने प्रखंड के सभी विद्यालयों में झंडा बांधने, फहराने, उत्तारने के कुशल अनुभवी बीआरपी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं की 6-7 सदस्यीय टीम बनाई जाएगी। क्षेत्राधीन सभी कोटि के सरकारी-निजी विद्यालय प्रधानों की एक प्रशिक्षणशाला का अयोजन बीईओ कराएंगे। साथ ही कुशल स्तर पर 2-4 अनुभवी प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक टीम तैयार रखी जाएगी तथा उनका नाम, मोबाईल नंबर सार्वजनिक किया जाएगा। ताकि समारोह के दिन कठिनाई होने पर उनसे संपर्क किया जा सके। 15 अगस्त...