नई दिल्ली, जनवरी 26 -- राजस्थान के बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वे गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद सैल्यूट करने के समय हड़बड़ाती हुई नजर आ रही हैं। टीना दिशा को लेकर काफी कन्फ्यूज नजर आईं। उन्हें ये समझ नहीं आ रहा था कि किस दिशा में सैल्यूट करना है। दरअसल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण के दौरान पुलिस अधिकारी, स्कूल के बच्चे और अन्य स्टाफ मौजूद था। इस दौरान राष्ट्रगान बज रहा था तो था तो सभी अनुशासन में थे और तय प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे थे। इस दौरान टीना ने ध्वजारोहण किया और सैल्यूट करने के लिए तिरछी खड़ी हो गईं।सुरक्षाकर्मी ने की मदद आईएएस अधिकारी को बिल्कुल भी समझ नहीं आया कि उन्हें सैल्यूट करने के लिए किसी दि...