कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश एक्स सर्विसेस लीग एवं सैनिक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मना। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिशनर रघुबीर लाल, संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष सिंह, एडीएम सिटी डा.राजेश सिंह, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा और एडम कमांडेंट कॉर्नेल संदीप समेत अन्य अधिकारियों को झंडा प्रतीक एवं स्मारिका भेंट की गई। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सेना झंडा दिवस हमारे सैनिकों के सम्मान और उनके कल्याण के प्रति समाज की संवेदनशीलता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से सेना झंडा कोष में योगदान दें। जिससे पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिवारों और दिव्यांग सैनिकों के कल्याण कार्यों को मजबूती मिल सके। पूर्व सैनिकों न...