मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- पुलिस झंडा दिवस पर भोजपुर थाना प्रांगण में झंडा दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई थाना प्रभारी संजय कुमार ने की। इस दौरान उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल ने पुलिस ध्वज को सलामी दी और पुलिस बल की एकता, अनुशासन व सेवा-भाव का संकल्प दोहराया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस झंडा दिवस वर्दी का सम्मान, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज हर उस त्याग, सेवा और साहस की याद दिलाता है जो पुलिसकर्मियों ने देश की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए दिया है। पुलिसकर्मियों ने इस अवसर पर आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कानून व्यवस्था मजबूत रखने का वचन लिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश मलिक,उप निरीक्षक अजय दुबे, उपनिरीक्षक शराफत अली, उप निर...