लखनऊ, नवम्बर 23 -- -कौन-कौन से नवाचार किए गए और समाज सेवा में कितना योगदान दिया गया - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि पुलिस झंडा दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि वर्ष भर पुलिस विभाग द्वारा की गई प्रगति, सेवा कार्यों तथा अपराध नियंत्रण के प्रभावी प्रयासों की समीक्षा और उत्सव मनाने का अवसर होना चाहिए। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को रविवार को राजभवन में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत ने फ्लैग लगाया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। राज्यपाल ने कहा कि "झंडा दिवस इस बात का उत्सव होना चाहिए कि कितना अपराध कम हुआ, कौन-कौन से नवाचार किए गए और समाज सेवा में कितना योगदान दिया गया।" संवाद के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 9...