हरिद्वार, सितम्बर 26 -- सुभाषनगर झंडा चौक पर गुरुवार की शाम चार युवकों ने मिलकर एक रिकवरी एजेंट पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सुभाषनगर निवासी विनोद कुमार राजौरिया श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में टू व्हीलर रिकवरी का काम करते हैं। घटना 18 सितंबर की है, जब वह शाम वह काम से घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में उनका छोटा बेटा मिल गया और जिद कर उन्हें चीज दिलवाने ले गया। जब वह बेटे के साथ चीज लेकर वापस लौट रहे थे और सुभाषनगर झंडा चौक पहुंचे तो वहां चार युवक खड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...