मुरादाबाद, जुलाई 14 -- एनएचएआई की टीम ने झंडा और बैनर देखकर कांवड़ियों के चार पहिया और बड़े वाहन पास किए। टोल प्रबंधन की ओर से इसकी पहले से तैयारी कर ली थी। यह क्रम महीने भर चलेगा। बरेली रोड स्थित नियामतपुर इकरोटिया टोल के प्रबंधक पौरुष राठी ने बताया कि सभी टोल के लिए यह प्रबंध किए गए हैं। कैमरे में वाहन की तस्वीर देखकर ही ऐसे वाहनों को फ्री गुजारा गया। जबकि प्रसाधन और पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। टोल पर चार लेन के बूम हटा दिए हैं। पहले सोमवार को कांवड़ियों के करीब 7000 छोटे बढ़े वाहन गुजरे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...