रामपुर, अगस्त 17 -- मिलकखानम। स्वतत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र के स्कूलों में झंडा ऊचा रहे हमारा की गूंज रही। सुमित शिशु मन्दिर में अध्यक्ष राम सिंह, प्राथमिक विद्यालय कुम्हरिया कला में प्रधान सुभानअली, मिलकखानम में प्रधान महमूद सैफी,बमना के स्कूल में मौहममद तौफीक,गजुपुरा में कुलविन्द्र सिह,कुवरपुर नानकार में सर्वेश कुमार,माटखेडा में मलकीत सिह,नवी गंज पीपली में दर्शन लाल कम्बोज,पदमपुर में सुरेश कम्बोज,वगी में रोविन शर्मा,सरकड़ी के स्कूल में इनकार अली, थाना परिसर में थानाध्यक्ष निशा खटाना नेध्वजा रोहण किया। बिहारी नगर सहकारी समिति में चेयरमेंन इन्द्रजीत सिंह, रजानगर सहकारी समिति में चेयरमेंन कुलदीप सिह पन्नू नेध्वजा रोहण कर मिष्ठान वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...