हाजीपुर, अगस्त 19 -- भगवानपु। सं.सू. भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव में ब्रह्मस्थान के समीप सोमवार को पूजा पाठ चल रही थी। इस दौरान गांव में जगह-जगह पोल पर झंडा लगाया गया था। इसे झंडे को एक पक्ष के एक युवक ने उतारकर फेंक दिया। इस बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और दो पक्ष आमने-सामने आ गए। किसी ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओ, एसडीपीओ गोपाल मंडल, इंस्पेक्टर लालगंज घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल घटनास्थल के पास मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि मामले को कोई तूल न दे सके। भगवानपुर -05- भगवानपुर में झंडा उतारने के विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाती हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...