प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज। शहर में 15 अगस्त के मौके पर झंडारोहण समारोह की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे। कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री नंदी का नाम नामित किया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले झंडारोहण के साथ ही विभिन्न आयोजनों में मंत्री नंदी शामिल होंगे। मंत्री नंदी ने बताया कि 11 अगस्त से आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, नुक्कड़ नाटकों और स्वतंत्र उद्घोष प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...