बस्ती, जनवरी 31 -- छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। 30 जनवरी को छावनी शहीद स्थल पर पुलिस लाइन से आए पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। इस दौरान एसडीएम हरैया विनोद कुमार पांडेय ने शहीदों के लगे शिलापट पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान राजा जालिम सिंह व वीरंगना रानी तलाश कुँवरि की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। छावनी कस्बे के समाजसेवी गोपालजी सोनी कहते है शहीद स्थल की स्थापना इसीलिए की गई कि इससे लोगों को प्रेरणा मिलती रहे। शहीद दिवस पर विगत पांच वर्ष पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, कवि सम्मेलन होता था। इस आयोजन में जिले से उच्चधिकारी आते थे। शहीद स्मारक समिति के नेतृत्व बढ़िया कार्यक्रम होता था। लेकिन गुरुवार को शहीद दिवस महज सलामी व झण्डारोहण के साथ कार्यक्रम निपट गया। शहीद स्मारक समिति के देखरेख करने वाले पूर्व प्रधान मंसूर आलम कहते ...