गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के लोग इन दिनों नाले की सफाई न होने से परेशानी झेल रहे हैं। तीन दिनों से झंडापुर के लोग नाला ओवरफ्लो की समस्या से परेशान है। गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। यहां नाले की सफाई न होने से दिक्कत है। स्थानीय निवासी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते तीन से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इसकी शिकायत भी की, लेकिन अभी तक भी सफाई नहीं हुई। इसके चलते इलाके के गंदगी और दुर्गंध फैली हुई है। वसुंधरा के जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया है। जल्द ही सफाई करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...