भागलपुर, अक्टूबर 18 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को झंडापुर थाने के परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। बैठक में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा पर्व समाज को एकता और सद्भाव का संदेश देता है। इसलिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हों, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि थाने क्षेत्र में जहां भी काली पूजा या अन्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, वहां की पूजा समिति के सदस्यों को नियमानुसार आवेदन दे...