भागलपुर, जून 27 -- प्रखंड के झंडापुर और औलियाबाद पंचायत के सभी बूथों पर गुरुवार को बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने जनसंवाद किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज आज हाथ में संविधान लेकर संविधान को सर्वोपरि बताते हुए थकते नहीं हैं। जबकि 50 वर्ष पूर्व देश में तत्कालीन पीएम सह युवराज की दादी स्व. इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर संविधान का गला घोंटा था। संविधान की दुहाई देने वाले कांग्रेस समेत विपक्षी दल के नेता इस पाप कृत्य को कब स्वीकार करेगें। वहीं भाजपा बूथ अध्यक्षों और मन की बात प्रभारी समेत बूथों के सांगठनिक पदाधिकारी और सदस्यों को पार्टी नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देकर उसे कार्य रूप में धरातल पर उतारने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...