हापुड़, अगस्त 12 -- स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर के बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं। बाजार में तिरंगे झंडे की अच्छी मांग है। बच्चे-बड़े सभी बाजार में तिरंगा खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। सरकारी कार्यालय, स्कूल, सामाजिक, व्यापारिक संगठन भी हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग कर रहे हैं। जिसके चलते तिरंगे की मांग बढ़ गई है। दुकानदार आकाश मित्तल ने कहा कि झंडा, तिरंगा टोपी, ब्रेसलेट समेत अन्य चीजों की मांग बढ़ गई है। जिससे अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है। इसके अलावा बिल्ले, रिबिन, टी-शर्ट, हेयरबैंड, हैंडबैंड, कीरिंग आदि चीजों की युवाओं की अच्छी मांग हैं। इन सभी चीजों पर तिरंगा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि तिरंगा फहराने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बार तिरंगा झंडों की लोगों ने एडवांस बुकिंग भी कराई हैं। झंडे की कीमत 10 रुपये से शुरू...