पीलीभीत, अगस्त 16 -- शुक्रवार को थाना गजरौला कला क्षेत्र की ग्राम पंचायत हटुआ बिजुलिहाई के गांव कुथिया रते स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो वायरल हो गया। ग्राम प्रधान सूरजपाल की मौजूदगी में झंडारोहण किया जा रहा था। झंडा कमजोर लकड़ी के सहारे बांधा गया था, जिसे रस्सी खींचते समय लकड़ी टूट गई और राष्ट्रध्वज धरती पर गिर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि झंडारोहण की तैयारी में लापरवाही बरती गई। कुछ ग्रामीणों ने भूल बस ऐसी गलती होने का तर्क दिया है। मामला प्रशासन और शिक्षा विभाग तक पहुंच गया। हालांकि किसी भी अधिकारी ने सार्वजनिक तौर पर इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...