मधुबनी, अप्रैल 27 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर रेलवे हाल्ट पर पेयजल की सुविधा न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी और कड़ी धूप में यात्रियों, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं, को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यह हाल्ट झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में पड़ता है। अभी झंझारपुर हाल्ट से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन एवं एक जोड़ी लौकहा-पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। हाल्ट पर ट्रेनों का ठहराव दो से तीन मिनटों का ही होता है, जिससे यात्रियों को रेल परिसर से दूर दुकानों से पानी खरीदने का भी पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। हाल्ट के प्लेटफार्म पर भी कोई दुकान नहीं हैं। न ही नल लगा है। यहां तक कि चापाकल भी नहीं है। हाल्ट के बाहर एक चापाकल है भी तो वंहा तक जाने आने का भी सम...