मधुबनी, सितम्बर 8 -- झंझारपुर। कोसी और मिथिलांचल के लाखों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पूर्व मध्य रेलवे के झंझारपुर स्टेशन से होकर सहरसा और अमृतसर के बीच जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इस ट्रेन के चलने से बिहार के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को पंजाब से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में बहुत सुविधा होगी। काफी समय से इस रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की जा रही थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबंध में रेल मंत्रालय को कई पत्र लिखे थे। अब रेलवे बोर्ड ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए इस ट्रेन को चलाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और बताया है कि अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है, ...