मधुबनी, अक्टूबर 12 -- झंझारपुर। समस्तीपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ रविवार को लाल गाड़ी से झंझारपुर स्टेशन पहुंचकर स्टॉलों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान एक खाने-पीने की दुकान में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड और अनअप्रूव्ड (अस्वीकृत) खाद्य व पेय सामग्री बरामद की गई। राजेश कुमार के निर्देश पर डीसीआई रवि कुमार साहनी और बुकिंग क्लर्क कृपा नंद झा ने आरपीएफ के एएसआई विकास कुमार के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। स्टेशन के बुकिंग काउंटर सह यात्री प्रतीक्षालय में स्थित एक दुकान में जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं। जांच में 400 एमएल की 10 बोतल एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक, चार पैकेट बटर मिल्क और 180 एमएल की 75 बोतल अनअप्रूव्ड साफ्ट ड्रिंक मिली। इस सभी सामग्री को तुरंत जब्त कर लिया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि यह...