मधुबनी, अक्टूबर 11 -- झंझारपुर। झंझारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर शनिवार को लावारिस हालत में दो बैग पड़े मिलने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसी अनहोनी की आशंका से पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। लावारिस बैग की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। पूरी सावधानी बरतते हुए जब जवानों ने बैग को खोला, तो सभी हैरान रह गए। बैग के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं, बल्कि भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें थीं। आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दोनों बैगों से कुल 39.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। एक बैग में 375 एमएल की 38 बोतलें और दूसरे बैग में 750 एमएल की 34 बोतलें थीं। आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि दोनों बैग को प्लेटफॉर्म पर कौन और किस उद्देश...