मधुबनी, जनवरी 31 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। सहरसा से आनंद विहार के लिए बुधवार की रात करीब आठ बजे खुलने वाली गरीबरथ स्पेशल ट्रेन गुरुवार को दिन के 11 बजे झंझारपुर स्टेशन पर पंहुची। जबकि इस ट्रेन के झंझारपुर आने का समय रात में ही साढ़े 10 बजे निर्धारित है। इस इस ट्रेन से आनंद विहार जाने के लिए नौ यात्री रात में ही निर्धारित समय से आधा-एक घंटा पहले ही झंझारपुर स्टेशन पर आ गए थे। मधेपुर प्रखंड के करहरा गांव के रहने वाले श्रवण कुमार एवं अंधराठाढ़ी के रखबारी गांव के पिंटू मिश्र ने बताया कि वे लोग परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर दूसरी ट्रेनों में रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं था और जाना जरूरी है। इसलिए गरीबरथ स्पेशल ट्रेन में आरक्षित बर्थ मिला तो ले लिया। वे पूरे परिवार के साथ रात में ही करीब नौ बजे झंझारपुर स्टेशन पर आ ग...